योगराज फिल्म्स के फैशन शो में मॉडल्स ने बिखेरे जलवे

 


नई दिल्ली। देश की प्रतिभाओं के सम्मान के लिए दिल्ली में आयोजित स्टार आईकोन इंडिया अवार्ड्स 2021 के आयोजन के साथ एक खास भारतीय परिधानों का पारंपरिक फैशन शो भी आयोजित किया गया। दिल्ली के बटरफ्लाई हॉल में आयोजित इस कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रो की करीब दो दर्जन प्रतिभाओं का सम्मान किया गया। कार्यक्रम का आयोजन वर्ल्ड ह्यूमन राइटस ओरगेनाइजेशन और आलंबन चेरीटेबल ट्रस्ट की तरफ से किया गया था। आयोजक योगराज शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम में मौजूद करीब दो दर्जन से ज्यादा सेलीब्रीटीन ने बालिका बचाओ सोशल कॉज के लिए रैंपवॉक भी की। योगराज शर्मा के साथ वर्ल्ड ह्यूमन राइटस ओरगेनाईजेशन के ही विजय कुमार टाईटलर ने ये अवार्डस दिए। इन अवार्डस से नवाजे गए लोगो में मिस्टर इंडिया और मिस्टर एशिया रहे सोनू जोन, पक्षी अस्पताल चलाने वाले अशोक जैन, अपोलो के डा. अशोक शर्मा, बालीवुड सिंगर अरुण धमीजा व अनुराधा, समाजसेवी साहिल मंचंदा, निशांत गुलाटी, ऐश्वर्या सिंह, खुशबू शर्मा आनंद चौधरी, नाज जोशी, वर्निका भार्गव, रुपाली चौधरी, वरिष्ठ अधिकारी व एक्टर पवन कुमार विज, पत्रकार विनोद शर्मा, रैपर हर्ष कुमार आदि प्रमुख थे। फैशन डिजाइनर हुमा नाज कुरैशी व अमित वर्मा के डिजाइनर ड्रेस पहन कर करीब 20 म़ॉडल्स ने वॉक की। कोरियोग्राफी सूरज कुमार ने और मेकअप टीम सुजाता मेकओवर की थी। एंकर अमृता कौर ने कार्यक्रम के सूत्रधार के रुप मे कार्य किया।





Comments